उत्तराखंड: रेल विस्तारीकरण में प्रतिबंध बन रहे बाधा, जानिए और क्‍यो बोले महाप्रबंधक आशुतोष गंगल

मसूरी
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि उत्तराखंड में वाइल्ड लाइफ और वन विभाग के प्रतिबंधों के कारण रेल परियोजनाओं के विस्तारीकरण में बाधाएं आती हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव के साथ बैठक कर समस्या निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। महाप्रबंधक गंगल उत्तर रेलवे की ओर से संचालित हेरिटेज ओकग्रोव स्कूल, झड़ीपानी के 135वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए मसूरी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ओकग्रोव स्कूल को समय के अनुरूप आधुनिक बनाने के लिए प्रयास जारी है। स्कूल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। स्कूल में बाहरी बच्चों के प्रवेश पर महाप्रबंधक ने कहा कि मुख्यत: यह स्कूल रेलवे के कर्मचारियों के लिए है। क्योंकि उनका स्थानांतरण होता रहता है, ऐसे में उनके बच्चे एक स्थान पर पढ़ सकें। इसलिए प्राथमिकता रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को दी जाती है। ऐसा नहीं कि बाहरी बच्चे नहीं लिए जा रहे, अभी सात से आठ प्रतिशत बाहर के बच्चे हैं। वहीं विद्यालय की क्षमता के अनुसार ही प्रवेश दिया जा सकता है।

यूनियन ने जताया आक्रोश
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक की उत्तर रेलवे मेन्स कर्मचारी यूनियन देहरादून शाखा के सदस्यों से समयाभाव के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया, हालांकि उन्होंने ज्ञापन ले लिया। ज्ञापन में डोईवाला से रायवाला के बीच घाट सेक्शन में हाथियों की आवाजाही रोकने के प्रबंध करने, ओकग्रोव स्कूल में ग्रुप डी के 36 रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्तियां, स्कूल स्वास्थ्य इकाई को पूर्व की भांति उपमंडल चिकित्सालय बनाने, ओकग्रोव में पीने के पानी की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य इकाई मे रिक्त पदों को भरने, स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत, ऋषिकेश में रेलवे कर्मचारियों के लिए आवास व्यवस्था करने की मांग शामिल रही।