मुंबई
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के बढ़ते केस के मद्देनजर डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि 'ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन बहुत ज्यादा सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है। नए वेरिएंट के खिलाफ केवल वैक्सीनेशन ही एकमात्र प्रभावी हथियार है इसलिए जल्द से जल्द टीका लगवाएं क्योंकि इस वक्त भले ही केस बढ़ रहे हैं लेकिन वो टीके के ही कारण गंभीर रूप में नहीं बदले हैं।'
हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि 'नया वेरिएंट टीके लगने वाले और टीका ना लगाने वाले, दोनों लोगों पर अटैक कर रहे हैं। लेकिन इस बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है क्योंकि जो केस अब तक सामने आए हैं वो क्रिटिकल स्तर तर नहीं पहुंचे, जिससे ये ही निष्कर्ष निकलता है कि टीका, प्रकोप को रोकने में सफल हो रहे हैं और ये अच्छा संकेत हैं। टी सेल इम्युनिटी ओमिक्रॉन के खिलाफ बेहतर होती है इसलिए सभी लोग जल्द से जल्द वैक्सीन जरूर लगाएं।'