केरल में कांग्रेस के पोस्टर पर फिर नजर आए वीर सावरकर…

केरल के कसारगोड जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीके फैजल ने फेसबुक पर गणतंत्र दिवस की शुभकमानाएं देते हुए एक पोस्टर साझा किया जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के साथ हिंदू विचारक वीडी सावरकर की भी तस्वीर है। इस पोस्टर को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फैजल का ही विरोध शुरू कर दिया।  

विरोध बढ़ने के बाद फैजल ने फेसबुक पोस्ट को हटा दिया। फैजल ने शुक्रवार को कहा, मेरा फेसबुक अकाउंट मेरा स्टाफ चलाता है। हमने गलती को सुधार लिया है। कांग्रेस पार्टी को सावरकर जैसे लोगों का प्रचार करने की कतई जरूरत नहीं है। पोस्टर तैयार करने वाले डिजाइनर से गलती  हुई है, और यह पोस्ट वायरल हो गई। 
 

Exit mobile version