नई दिल्ली
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शुक्रवार को अयोध्या आएंगे। लखनऊ से प्रेसीडेंसियल ट्रेन के जरिए उनका आगमन अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पूर्वाह्न 11 बजे होगा। उनकी अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। उनकी सुरक्षा में त्रिस्तरीय घेरा तैयार किया गया है। आईजी केपी सिंह ने बताया कि सभी एजेंसियों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की गई। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद सीधे सरयू तट पर स्थित सरयू होटल ले जाया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भुज में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।