‘सीबीआई का स्वागत है’, मनीष सिसोदिया ने कसा तंज, कहा- 14 घंटे में कुछ नहीं मिला

नई दिल्ली
आबकारी नीति पर कठघरे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, "कल सीबीआई हमारे बैंक लॉकर को देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे की छापेमारी में कुछ नहीं मिला।"

जांच में पूरा सहयोग
बकौल मनीष सिसोदिया ने कहा, "लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। मेरा परिवार और मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।" दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि सीबीआई अधिकारी 30 अगस्त को उनके बैंक लॉकर की जांच करने आएंगे।