जब गांव में घुसा जंगली हाथी और लोगों को सूंड से पटकने लगा

नई दिल्ली

असम के धुबरी जिले के तामारहट इलाके के एक गांव में एक जंगली हाथी ने एक शख्स पर पीछा करके हमला कर दिया। उस व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना का मंजर गांव के एक व्यक्ति ने अपने कैमरे पर कैद किया।  

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है। असम के धुबरी जिले में तामारहट इलाके में एक जंगली हाथी ने 30 वर्षीय व्यक्ति पर हमला कर दिया। इससे पहले उस व्यक्ति ने अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। लेकिन हाथी ने उसपर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया।

 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 14 सैकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भागता है लेकिन कुछ ही दूरी में वह जमीन पर गिर जाता है। वहीं, उसका पीछा कर रहा जंगली हाथी गुस्से में उस पर हमला कर देता है। वन अधिकारियों के मुताबिक, "आदमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और हाथी को जंगल क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया गया है।"