मुंबई
राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना द्रौपदी मुर्मू के समर्थन की तैयारी में है। इस बात का संकेत शिवसेना की पार्टी मीटिंग से मिला है। शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकार ने बताया की मीटिंग में सांसदों ने इस संबंध में मांग की है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने सांसदों से कहा है कि वह एक-दो दिन में इस बारे में फैसला लेकर उन्हें बताएंगे। गजानन कीर्तिकार ने कहा कि भले ही मुर्मू एनडीए उम्मीदवार हैं, लेकिन वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और एक महिला है। इसलिए शिवसेना सांसदों का मत है कि उन्हें मूर्मू को सपोर्ट करना चाहिए।