चना, मूंग के भूसे के लिए आया था, लेकिन नाले में गिरने से हो गई मौत

भैरूंदा। नगर के सीहोर रोड स्थित एक स्कूल के पास बन रही पुलिया में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का नाम मिथुन खेर पिता लखन लाल खेर निवासी आकवलिया तहसील खातेगांव जिला देवास है। युवक मूंग, चने का भूसा खरीदने-बेचने के काम से भैरूंदा आया हुआ था। बीबीएम स्कूल के समीप पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान युवक सीहोर रोड से सीहोर नाके की ओर आ रहा था। इस दौरान बीवीएम स्कूल के समीप बाइक सवार युवक बाइक सहित पुलिया के गड्डे में जा गिरा। युवक के सिर में चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को मिली। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बाइक सहित युवक का शव बाहर निकाला। इसके बाद युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद युवक का पोस्टमार्टक कराकर शव परिजनों को सौंपा गया।
आई कार्ड से हुई पहचान –
घटना की सूचना के बाद भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पर शव को लोगों की मदद से बाहर निकाला। इसके बाद युवक की पहचान के लिए उसका पर्स देखा तो उसमें मिले आई कार्ड से युवक की पहचान हुई। युवक मिथुन खेर पिता लखनलाल खेर निवासी अकावलिया, तहसील खातेगांव, जिला देवास है। पुलिस को युवक के पास मोबाइल फोन मिला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।