युवराज सिंह—हेजल के घर गूंजी ऑरा की किलकारी

युवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम प्रिसेंस ऑरा का वेलकम करते हैं'

मुंबई। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच ने बच्ची को जन्म दिया है। युवराज ने इसकी खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पत्नी और दोनों बच्चों के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, ‘हम प्रिसेंस ऑरा का वेलकम करते हैं।’

2016 में हुई थी शादी
युवराज सिंह की पत्नी ने पिछले साल जनवरी में पहले बच्चे को जन्म दिया था। अब 41 साल के हो चुके युवराज ने हेजल से 2016 में शादी की थी। युवराज ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नवजात की फोटो शेयर की। इसमें पत्नी हेजल और उनकी गोद में बेटा ओरियन भी था। युवराज ने लिखा, ‘रातों की नींदें खराब होना अब और खुशनुमा हो गया, हम हमारी प्रिसेंस ऑरा का स्वागत कर अपने परिवार को कम्प्लीट करते हैं।’

ऑरा मतलब आभा
ऑरा शब्द का मतलब आभा यानी प्रभामंडल है। अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वन—डे इंटरनेशनल मैच खेला था। वे 2011 के एकदिवसीय विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। इसी टूर्नामेंट के बाद उन्हें कैंसर हुआ और कैंसर को मात देकर उन्होंने अपनी जीवटता से प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। 10 जून 2019 को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस की घोषणा की थी।

Exit mobile version