अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह 23 सितंबर को, सम्मानित होंगे पत्रकार
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे मुख्य अतिथि

सीहोर। आगामी 23 सितंबर को नगर के रुकमणी गार्डन में लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय की 10वीं पुण्य तिथि पर पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि नगर के गौरव कुबेरेश्वर धाम के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा होंगे। उन्होंने समारोह में उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
समारोह की अध्यक्षता मुंबई के प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता, निर्देशक एवं स्क्रिप्ट राइटर मोहन आज़ाद करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह, नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पालीवाल अस्पताल भोपाल के संचालक डॉ. जयप्रकाश पालीवाल, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. बलबीर तोमर सहित कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को आमंत्रित किया गया है। समारोह में चयन समिति द्वारा चयनित किए गए पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा।
अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया, बलजीत सिंह ठाकुर, प्रदीप चौहान, जुगल पटेल, राजकुमार गुप्ता, एआर शेख मुंशी, महेंद्र सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र यादव, अखलेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनिल सक्सेना, शैलेंद्र श्रीवास्तव, संतोष सिंह, केजी बैरागी, सुमित शर्मा, पुरुषोत्तम मीना, सक्षम पालीवाल, सुधीर पाठक आष्टा, मो. परवेज़ खान इछावर, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल भैरूंदा, मुकेश मेहता व कमलेश वैष्णव रेहटी आदि ने जिले के सभी पत्रकार साथियों से समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।