30000 के अंदर बेस्ट बजट लैपटॉप

आप भी 30 हजार रुपये तक के बजट में लैपटॉप तलाश रहे हैं तो इस प्राइस रेंज में Chromebooks बेहतरीन विकल्प हैं। ये गूगल क्रोम ओएस पर काम करते हैं और ज्यादातर Android Apps भी सपोर्ट करते हैं। ये लैपटॉप मॉडल उन ग्राहकों के लिए बने हैं जो या तो Online Class या फिर ऑफिस का काम करने के लिए एक बजट लैपटॉप की तलाश में है। इन मॉडल्स से हाई-एंड गेमिंग या ग्राफिक्स इंटेंसिव वर्क की उम्मीद नहीं की जा सकती है लेकिन रूटीन में काम करने के लिए ये बेहतरीन ऑप्शन्स रहते हैं।

asus-chromebook-c223

ये मॉडल भी Lightweight Laptop मॉडल है जिसका वजन 1 किलोग्राम से भी कम है। इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले और क्रोमओएस पर चलने वाला ये मॉडल 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 4 जीबी रैम ऑफर करता है। इस लैपटॉप में इंटेल डुअल-कोर सिलेरियॉन N3350 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस मॉडल की कीमत 23,966 रुपये है।

asus-chromebook-flip

इस Asus Laptop में 360 डिग्री कंवर्टेबल टच-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ टैबलेट मोड में फोटो-वीडियो के लिए डुअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इंटेल सिलेरियॉन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बैटरी को लेकर अमेजन लिस्टिंग से पता चला है कि ये लैपटॉप मॉडल भी 10 घंटे तक ग्राहकों का साथ देता है। इस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है।

hp-chromebook-11a

इस HP Laptop में AMD A4-9120C APU डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ 11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और एचडी वेबकैम है। इस लैपटॉप को Amazon से 25,475 रुपये में खरीदा जा सकता है।

lenovo-ideapad-3-11-chromebook

इस लैपटॉप में 11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी वेबकैम, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। क्रोमओएस पर चलने वाले इस लैपटॉप मॉडल में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। ये Lighweight Laptop मॉडल भी 10 घंटे तक की बैटरी देने का वादा करता है। इस मॉडल को 24,090 रुपये में बेचा जा रहा है।

lenovo-chromebook-14e

इस Lenovo Laptop में 14 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले दी गई है जो 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए AMD A30115Ce प्रोसेसर के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी वेबकैम और सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक की बैटरी देता है। इस लैपटॉप मॉडल को अमेजन पर 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है।