पूल पार्टी के लिए हैं बेस्ट मिनी ब्लूटूथ वॉटरप्रूफ स्पीकर 

हम आपके लिए यहां पर कुछ मिनी वॉटरप्रूफ स्पीकर लेकर आए हैं। इन्हें अपने साथ आप पॉकेट में कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यह पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होंगे। इन स्पीकर की साउंड क्वालिटी काफी जबरदस्त है। इन्हें आप दोस्तों की छोटी सी गेदरिंग में गाने बजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी साउंड क्वालिटी काफी क्लीयर और बेस काफी दमदार है।

यह सभी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले रिचार्जेबल स्पीकर हैं और लंबा बैटरी बैकअप भी देते हैं। इन waterproof mini speaker में से कुछ में कॉल पर बात करने के लिए माइक भी दिया गया है। यह एफएम और एसडी कार्ड सपोर्ट भी करते हैं।

Zebronics Zeb-Music Bomb X Mini
यह काफी ज्यादा शानदार और लाइटवेट waterproof mini speaker है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है। यह स्पीकर 5 वाट की पावर के साथ आता है और इसमें आपको वॉइस असिस्टेंट भी दिया हुआ है। एक बार फुल चार्ज करने पर या 11 घंटे तक का बैकअप देता है। इसमें आपको कॉल फंक्शन और टाइप सी चार्जिंग भी मिलेगी। 

TAGG Waterproof Bluetooth Speaker 
यह 6 वाट की दमदार साउंड क्वालिटी और बेस के साथ आने वाला वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर है। यह गूगल और सीरी जैसे वॉइस असिस्टेंट वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करता है। इस मिनी स्पीकर को यूजर्स ने भी 4.5 स्टार तक की रेटिंग दी हुई है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। यह 3.5 एमएम जैक की वायर्ड कनेक्टिविटी के साथ आता है। 

Quantum SonoTrix Bluetooth Speaker
यह 18 घंटे का लंबा प्लेबैक देने वाला वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर है। इसमें 8 वाट की दमदार साउंड क्वालिटी दी गई है। ये स्पीकर पावरफुल बेस के साथ आ रहा है। इसमें यूएसबी सपोर्ट और इनबिल्ट नॉइस कैंसिलेशन वाली माइक भी दी गई है। यह कॉल पर बात करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।इस Bluetooth Speaker को AUX केबल से भी कनेक्ट कर सकते हैं। 

Mivi Roam 2 Wireless Bluetooth Speaker
ये 5 वाट की पावर वाला पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर 24 घंटे तक का प्लेबैक देता है। इस मिनी ब्लूटूथ स्पीकर में आपको स्टूडियो जैसे साउंड मिलेगी। यह वॉटरप्रूफ है और पूल पार्टी के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 और वॉइस असिस्टेंस इनबिल्ट आ रहा है। यह Speaker On Amazon दोस्त को बर्थडे गिफ्ट करने के लिए भी पर्फेक्ट है। 

JBL Go 3, Wireless Bluetooth Speaker
यह टाइप सी चार्जिंग के साथ आने वाला ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर है। इसमें आपको शानदार रग्ड फैब्रिक डिजाइन मिलती है। इस दमदार साउंड क्वालिटी वाले स्पीकर को यूजर्स ने भी 4.5 स्टार की रेटिंग भी हुई है। इसमें टाइप सी चार्जिंग मिल रही है। यह स्पीकर कई सारे वाइब्रेंट कलर ऑप्शन में भी मिल जाएगा। इसे 5 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है।