भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने निपानिया पहुंचकर किया कथा का श्रवण

सीहोर। रविवार को ग्राम निपानियां खुर्द पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया। मंच पर पहुंचकर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने भागवत जी की आरती की और श्रीमद भागवत कथा वाचक पंडित अजय शास्त्री का शाल, श्रीफल फूलमाला भेंटकर सम्मान किया। सैकड़ों भागवत प्रेमी श्रद्धालुओं के मध्य भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा की गुरूवाणी और भागवत कथाएं सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि भागवतजी हमें जीवन को भक्तिमय होकर जीने और सभी तरह की बुराईयों से दूर रहने की शिक्षा देती है। श्री अरोरा ने कहा की जिले के प्रत्येक गांव में भागवत कथाएं आयोजित होते रहना चाहिए, जिससे कि हमारा मन परमात्मा में लगा रहे। कथा पंडाल में बैठकर श्री अरोरा ने भागवत जी का श्रवण किया। ग्राम निपानियां खुर्द पहुंचने पर ग्रामीणजनों और कथा आयोजन समिति के द्वारा श्री अरोरा का भव्य स्वागत किया गया। भागवत कथा वाचक पंडित अजय शास्त्री ने विभिन्न कथा प्रसंगों के मध्यम से भक्ति का मार्ग दिखाया। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version