भारतीय मानक ब्यूरो ने निकाली वैकेंसी, 50 हजार रुपए मिलेगा वेतन

साक्षात्कार के आधार पर होगी भर्ती, आप भी हो जाइए तैयार

नई दिल्ली। भारत में खाद्य और उपभोक्ताओं से संबंधित वस्तुओं के मानक का निर्धारण करने वाले भारतीय मानक ब्यूरो ने अपने कई पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन ​जारी किया है। भारतीय मानक ब्यूरो या बीआईएस अल्पावधि अनुबंध के आधार पर मानक पदोन्नति के लिए सलाहकार के रूप में काम करने का यह अवसर देने जा रहा है। प्रमा​णित शैक्षणिक योग्यता, तकनीक आधारित कौशल की अच्छी जानकारी रखने वाले, प्रबल संवाद और नेतृत्व की योग्यता रखने वाले युवाओं की तलाश में है। आवेदन के लिए बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in देखें।

कौन से पद—कैसे करें आवेदन
बीआईएस ने मानक पदोन्नति सलाहकार के लिए 16 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें दिल्ली में 4, जयपुर में 4, गाजियाबाद में 2, भोपाल में 2, लखनउ में 2 और नोएडा में 2 पद हैं।

भर्ती का तरीका: क्षेत्रीय स्तर पर साक्षात्कार के जरिए संविदा आधारित नियुक्ति।

शैक्षणिक योग्यता
अनिवार्य: एमबीए मार्केटिंग या मास कम्युनिकेशन में समकक्ष डिग्री या सामाजिक कार्य में परास्नातक (एमएसडब्ल्यू)।
वांछनीय: आईटी टूल्स में प्रवीणता (जैसे एसएस आफिस), लिखित और मौखिक अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता।
अनुभव जरूरी: विपणन और जनसंचार में दो वर्ष का अनुभव, अधिमानत: केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, स्वायत्त संगठनों में।
पुनर्गणना: 50 हजार रुपए का समेकित मासिक पारिश्रमिक।
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक।