सीहोर में धर्मांतरण का मामला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

सीहोर। शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में धर्मांतरण को लेकर एक मामला सामने आया है। एक घर के अंदर कुछ लोगों के ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तकें पढऩे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला गरमा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वायरल वीडियो में कुछ लोग एक घर में बाइबिल और अन्य धार्मिक पुस्तकों के साथ बैठे दिख रहे हैं। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होती सुनाई एवं दिखाई दे रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे धर्मांतरण का प्रयास बताया, जबकि घर के अंदर बैठे लोगों ने कहा कि वे अपनी मर्जी से वहां हैं और कोई जबरदस्ती नहीं है।
वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संबंधित लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने ले आई। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version