क्रिकेट वर्ल्डकप में नजर नहीं आएंगे चहल और सैमसन, 15 सदस्यीय टीम में इशान किशन शामिल

रोहित के हाथ रहेगी कप्तानी, ईशान किशन को मिल गया मौका

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है, जो इस मेंगा इवेंट में टीम इंडिया को खिताब दिलाने के लिए जोर लगाएंगे। युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अक्षर पटेल और ईशान किशन टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारत की सरजमीं पर होने वाले वर्ल्डकप का आयोजन 5 अक्टूबर से होना है। भारत का पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया ने 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। जबकि पाकिस्तान के साथ महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

ये है 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह।

 

Exit mobile version