टेक्नोलॉजी तेजी से बदलती जा रही है और अब कोई भी छोटे से बड़ा काम हो Smartphone के जरिए ही पूरा हो जाता है। इस वक्त Google Play Store पर हर कैटेगरी में हजारों Mobile Apps हैं और कई बार ऐसा भी होता है कि बिना कुछ सोचे समझे कोई भी ऐप बस अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं। यही एक गलती बाद में बहुत भारी पड़ जाती है और लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।
हाल ही में सामने आई ट्रेंड माइक्रो की रिपोर्ट में कुछ ऐसे Android Apps के बारे में बताया गया है जिनमें Facestealer नाम का स्पाइवेयर मिला है। ये स्पाइवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की निजी या फिर पर्सनल डीटेल्स को चुरा रहा है। कौन-कौन से हैं ये ऐप्स, देखिए इनके नाम और फिर खुद से पूछिए ये सवाल- क्या आप भी इनमें से कोई भी मोबाइल ऐप यूज कर रहे हैं? अगर जवाब है हां, तो तुरंत इन ऐप्स को अपने फोन से डिलीट कर दें।
अगर आपके फोन में ऊपर बताई गई इनमें से कोई भी ऐप मौजूद है तो फटाफट से ऐप को अनइंस्टॉल कर दें। ऐसा इसीलिए क्योंकि इनमें मालवेयर (Malware) यानी एक तरह का वायरस मिला है जो यूजर्स से Facebook में लॉग-इन के लिए परमिशन मांगता है और फिर जावास्क्रिप्ट कोड डालकर यूजर्स के क्रेडेनशल आदि अन्य जानकारी को चुरा लेता है।