घर बैठे बिना कहीं जाए आसानी से ही Digital ड्राइविंग लाइसेंस करे डाउनलोड

नई दिल्ली

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको ये जरूर पता होगा कि आपको हर समय अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ रखना होता है। लेकिन अगर आपने अभी-अभी लर्नर लाइसेंस बनवाया है और अभी तक उसकी हार्ड कॉपी नहीं ली है तो जो तरीका हम आपको बता रहे हैं वो आपके बहुत काम आ सकता है। अगर कभी आपको ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो आपके पास DL होता नहीं है और आपका चालान कट जाता है। लेकिन अगर आपके पास अपने DL की सॉफ्ट कॉपी हो तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी।

आपने हर बार Digilocker के जरिए ही ड्राइविंग लाइसेंस को सेव करना सुना होगा लेकिन एक और तरीका है जिसके जरिए यह काम किया जा सकता है। यह तरीका Parivahan Sewa वेबसाइट है। इसके जरिए आप घर बैठे बिना कहीं जाए आसानी से ही लर्नर Digital DL डाउनलोड कर पाएंगे। आइए जानते हैं लर्नर Digital DL डाउनलोड करने का आसान तरीका।

DL को Parivahan Sewa वेबसाइट के जरिए कैसे करें डाउनलोड: