Dyson के लेटेस्ट प्यूरीफायर Cool Formaldehyde साफ़ हवा, डस्ट फ्री एयर

नई दिल्ली
पॉल्यूशन और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी के बढ़ते समय में लोग अब प्रोडक्ट्स को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं। हाइजीन, साफ हवा, डस्ट फ्री एयर इन सभी का ध्यान आजकल काफी लोग रखने लगे हैं। अगर आप भी इन चीजों का ख्याल रखते हैं तो आप Dyson के लेटेस्ट प्यूरीफायर Cool Formaldehyde (PCF) TP09 पर एक नजर जरूर मार सकते हैं। यह एक ब्लेडलेस फैन और और प्यूरीफायर दोनों ही है। इसमें मौजूद एयर फिल्टर्स और PCF साफ हवा को 81 स्क्वायर मीटर के कमरे में कोने-कोने तक पंहुचा देगी।

इसके नाम से ही पता चलता है, PCF का मतलब यह है कि formaldehyde को फिल्टर करने की क्षमता रखता है। अब आपके मन में अगर यह सवाल आ रहा है कि यह formaldehyde है क्या? तो आपको बता दें, यह एक तरह का कलरलेस गैस प्ल्यूटैंट होता है। यह लकड़ी के फर्नीचर से निकलता है। Formaldehyde के कांटेक्ट में बहुत लंबे समय तक रहने से कैंसर होने की सम्भावना होती है। Dyson का यह भी दावा है की यह डिवाइस इन्फ्लुएंजा वायरस से बचाने में भी मदद करती है। इसमें मौजूद सेंसर्स लगातार हवा की क्वालिटी और आपके कमरे में मौजूद पॉल्यूटेंट्स को मापते रहते हैं।

Dyson Purifier Cool Formaldehyde डिजाइन: जो डिवाइस हमारे पास रिव्यू के लिए उपलब्ध है वो वाइट और गोल्ड कलर के कॉम्बो में आता है। डिजाइन के मामले में यह किसी भी घर के इंटीरियर के साथ एकदम परफेक्ट फिट बन जाएगा। यह मोटे सिलिंड्रिकल बेस के साथ आता है जिसमे एयर फिल्टर्स लगाए गए हैं। यह पतले ब्लेडलेस फैन की तरह काम करता है। इसके सामने की साइड आपको छोटी LCD स्क्रीन मिलेगी जो फैन की स्पीड और ग्राफ के जरिये घर में हवा में मौजूद पॉल्यूटेंट्स के बारे में जानकारी देता है।

डिस्प्ले के ऊपर पावर बटन दिया गया है। इसके साथ जो रिमोट कंट्रोल आता है वो भी डिजाइन और लुक के मामले में हमें बहुत पसंद आया। रिमोट से आप पावर ऑन/ऑफ और कई फंक्शन्स जैसे की फैन स्पीड, नाईट मोड आदि इस्तेमाल कर सकते हैं। एक और बात, आपको इस रिमोट के खो जाने की चिंता भी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह डिवाइस के ऊपर अटैच हो जाता है।

Dyson Purifier Cool Formaldehyde परफॉरमेंस: फर्स्ट लुक में आपको यह लग सकता है की डिवाइस बहुत बड़ी, हैवी या एक्सेस करने में आसान नहीं होगी। लेकिन ऐसा है नहीं, आपको बस डिवाइस को बॉक्स से निकालकर, बेस में फिल्टर्स इनस्टॉल कर के पावर कॉर्ड को प्लग में लगगे और रेडी हो जाएगी आपकी डिवाइस। इसके फिल्टर्स दो सेमी-सर्कुलर पार्ट में आते हैं। यह बेस के दोनों साइड पर लग जाते हैं। इसके हर भाग में कार्बन फिल्टर और HEPA फिल्टर दिया गया है।

रिमोट कंट्रोल के साथ-साथ इसे Dyson Link app के जरिये भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लूटूथ के जरिए ऐप से डिवाइस को पेयर करें और डिवाइस को अपने घर के वाई-फाई से कनेक्ट कर लें। इसके बाद बाद अगर घर से बहार भी हैं तब भी डिवाइस को अपने फ़ोन में मौजूद ऐप से ही कंट्रोल कर पाएंगे। ऐप से आप तापमान मॉनिटर कर सकते हैं, कमरे की एयर क्वालिटी का पता लगा सकते हैं। इसी के साथ आप बाहर के तापमान या एयर क्वालिटी का पता लगाकर तुलना भी कर सकते हैं।

आप ऐप के जरिए PM2.5, PM10, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2), formaldehyde (HCHO) के स्तर का भी पता लगा सकते हैं। टेस्टिंग के लिए हमने डिवाइस से थोड़ी दूरी पर स्प्रे छिड़क कर देखा। ऐप में ऐसा करने के बाद PM2.5 और PM10 का स्तर बढ़ गया। लगभग आधे घंटे के बाद इसका स्तर नीचे चला गया। हवा pyurifaai करने के मामले में यह ठीक से काम करता है लेकिन अगर इसके फैन की बात की जाए तो ना ही यह बहुत तेज चलता है और साथ ही यह थोड़ा शोर भी करता है। इसे माइनस प्वाइंट कहा जा सकता है।

Dyson Purifier Cool Formaldehyde हमारा फैसला: Rs 52,900 की कीमत में Dyson का यह एयर प्यूरीफायर काफी महंगा है। लेकिन अगर आप ऐसे एयर प्यूरीफायर को खरीदना चाहते हैं जो लुक में आपके इंटीरियर को भी कॉम्प्लीमेंट करे और जिसे कहीं से भी कंट्रोल किया जा सके तो यह आपकी चॉइस बन सकता है। इसके फैन से आप ज्यादा उम्मीदें ना रखें।