सोना बनकर चमकीं इलावेनिल, रियो के शूटिंग वर्ल्डकप में मचा दिया धमाल

भारतीय निशानेबाज ने फहराया तिरंगा, झूम उठा देश

रियो डि जेनेरियो। ब्राजील के शहर रियो डि जेनेरियो में भारतीय निशानेबाज की धूम मची है। ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वलारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्णिम सफलता हासिल की। फाइनल में वे 252.2 का स्कोर कर पहले स्थान पर रही। फाइनल के कुल 24 शॉट में कभी भी 10.1 से नीचे स्कोर नहीं किया। फ्रांस की ओसिएने मुलर 251.9 स्कोर के साथ रजत पदक जीता। चीन की झांग जियाले को कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

ऐसे चला मुकाबला
इला पांच शॉट के बाद 52.6 स्कोर के साथ दो अन्य शूटरों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। चीन की झांग जियाले 53.4 स्कोर के साथ पहले स्थान पर रही। 10 शॉट के बाद इला झांग यू के साथ टॉप पर रही। 12 वें शॉट के बाद ऑस्ट्रेलियाई शूटर मार्लीन प्रिबिट्जर बाहर हो गईं और आठवें स्थान पर रही। 16 शॉट के बाद भी एक अन्य शूटर के साथ इला पहले स्थान पर कायम रही। 17 वें शॉट के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गईं। वहीं 2 शॉट शेष रहने पर वह 0.5 के अंतर से आगे रहीं। आखिरी शॉट में 10.6 स्कोर के बाद ओवर ऑल वह फ्रांसीसी शूटर से 0.3 अंकों से आगे रह कर गोल्ड जीता। इला शनिवार सुबह 630.5 के स्कोर के साथ क्वालिफाइंग राउंड में आठवें स्थान पर रही थी। जबकि फ्रांस की ओसिएने मुलर 633.7 स्कोर के साथ टॉप पर थी।