उचित मूल्य दुकानदार संघ समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीहोर।  उचित मूल्य दुकानदार संघ समिति के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान उपभोक्ता भण्डार में कार्यरत विक्रेताओं की मूलभूत समस्या कमीशन 300 प्रति क्वींटल दुकान का किराया 5000 रूपये प्रति दुकान किया जावें। उक्त समस्या का निकारण करने के लिए दुकानदारों को सुविधा प्रदान की जावें। लम्बें समय से समस्याओं का निराकरण नही होने के कारण समस्त दुकानदार दिनांक 07,08 एवं 09 फरवरी 2023 को विरोध में समस्त उचित मूल्य की दुकान बंद रहेगी। जिसके लिए शासन जिम्मेदार रहेगा । इस अवसर पर कमलेश कुशवाह, श्याम सोनकर, राजा अग्रवाल, शेर सिंह राजपुज, कीर्ति श्रीवास्तव, नितिन राठौर, लोकेन्द्र वर्मा, गोविंद डिसोरिया, तज मोहम्मद, सलीम, वीरेन्द्र आहिरवार, प्रमोद आहिरवार, सुभाष मेवाड़ा, रमेश टैलर, कालू शर्मा, कल्याण सिंह, अमित नीखरा, राजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित रहें।