
आष्टा। मध्यप्रदेश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है और वह तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से इसका लाभ मिलेगा। राज्य के ऐसे बुजुर्ग जो तीर्थ यात्रा करने का सपना देख रहे थे, परंतु आर्थिक अभाव के चलते वह सपना पूरा नहीं कर पा रहे थे। अब उन्हें सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत नि:शुल्क एक तीर्थ की यात्रा करवाई जाएगी और ऐसे तीर्थयात्री अपना सपना पूरा कर सकेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। इसी के साथ तीर्थ यात्रा करने वाले यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था आदि भी नि:शुल्क उपलब्ध शासन द्वारा करवाई जाएगी। श्री मेवाड़ा ने बताया कि 19 से 22 फरवरी के मध्य काशी तीर्थयात्रा की तिथि शासन द्वारा निर्धारित की गई है जिसके फार्म भरने की अंतिम तिथि 8 फरवरी तय की गई है। इसी प्रकार अयोध्या तीर्थ के लिए 28 फरवरी से 3 मार्च की तिथि नियत की गई है जिसके फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 निश्चित की गई है। आप सभी वृद्धजनों से आग्रह है कि शासन द्वारा प्रारंभ की गई तीर्थदर्शन योजना का लाभ उठाकर अपने सपने को पूरा करें।