बाहुबली, पठान से आगे निकली गदर—2, 500 करोड क्लब में शामिल

साल की सबसे बडी फिल्म बन सकती है सनी देओल की यह ​फिल्म

मुंबई। अपनी सफलता की नित नई उंचाई छू रही सनी देओल की धमाकेदार फिल्म गदर—2 अपनी रिलीज के 24वें दिन ही 500 करोड क्लब में शामिल हो गई है। इस उपलब्धि के साथ फिल्म ने प्रभाष की बाहुबली—2 और शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड दिया है। गदर—2 ने 24वें दिन यह आंकडा पार किया, जबकि पठान ने 28वें दिन और बाहुबली—2 ने 35वें दिन 500 क्लब में एंट्री ली ​थी।

सक्सेस पार्टी में तीनों खान
आमतौर पर शाहरुख, सलमान और आमिर खान एक साथ नजर नहीं आते, लेकिन अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर—2 की इस फिल्म की सफलता पर रखी गई पार्टी में सलमान, शाहरुख, आमिर खान सहित कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, कृति सेनन, सारा अली खान सहित कई सैलेब शामिल हुए।

ये सेलेब्रिटी भी नजर आए
इस सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे। इनके अलावा अजय देवगन—काजोल, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा सहित पूरा देओल परिवार नजर आया।