फ्लिपकार्ट मोटो सेल में पाए धमाकेदार

Motorola अपनी Moto Days Sale लेकर आ रही है जो 14 मई यानी कल से Flipkart पर शुरू होने वाली है। सेल के दौरान ग्राहकों को कंपनी की मोटो जी, ई और एज सीरीज पर भारी डिस्काउंट मिलेगा जिससे पैसों की बचत होगी। हम आज इस लेख में आपको सेल में मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Moto G60 Specifications

इस मोटोरोला स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, बता दें कि फोन में 6.8 इंच की डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।

Moto G60 Price in India

मोटो जी60 को अभी फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल में इस हैंडसेट को आप 1000 रुपये की छूट के बाद 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

Moto G31 Specifications

फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 20 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।

Moto G31 Price in India

फ्लिपकार्ट पर इस हैंडसेट को अभी 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है और सेल में 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद यही मॉडल आपको 10,999 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि ये कीमत फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की है।

Moto E40 Specifications

फोन में यूनिसॉक टी700 चिपसेट के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और इस फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।

Moto E40 Price in India

सेल में इस फोन को 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे, बता दें कि इस दाम में ग्राहकों को फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा।

Motorola Edge 30 Pro Specifications

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 चिपसेट दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। बता दें कि फोन में 6.7 इंच की 10 बिट pOLED डिस्प्ले है जो 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।

Motorola Edge 30 Pro Price in India

इस मोटोरोला मोबाइल फोन को अभी Flipkart पर 49,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल के दौरान ग्राहकों को इस फोन पर 5000 रुपये की छूट मिलेगी। डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकेंगे।