DAVI के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल पटेल उपस्थित होंगे

इंदौर
 Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore द्वारा दीक्षांत समारोह के लिए अतिथियों एवं संबंधों को आमंत्रण भेजे जा रहे हैं। समारोह में राज्यपाल  मंगू भाई पटेल मुख्य रूप से उपस्थित होंगे।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा यूनिवर्सिटी के सभी विभागों एवं अध्ययन शालाओं को सूचित किया गया है कि दिनांक 23 मार्च 2022 को प्रातः 10:00 विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम खंडवा रोड इंदौर पर आयोजित किया गया है। इस समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगू भाई पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं डॉ सच्चिदानंद जोशी सदस्य सचिव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहेंगे। यूनिवर्सिटी के सभी प्रोफेसरों एवं संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version