नई दिल्ली
क्या आप नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं? लेकिन बजट कम है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत iPhone 13 को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर केवल फ्लैट डिस्काउंट ही नहीं एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही iPhone 13 पर ईएमआई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इन सब ऑफर्स के बाद फोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं iPhone 13 पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
APPLE iPhone 13 की कीमत और ऑफर्स: इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। इसे 7 फीसद डिस्काउंट के साथ 73,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 5,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Flipkart Axis बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। इसे आप No cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 12,334 रुपये देने होंगे। वहीं, स्टैंडर्ड EMI के तहत 2,566 रुपये ईएमआई देनी होगी।
अगर आप चाहें तो आपको 19,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा सकता है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन 54,999 रुपये में मिल सकता है। वहीं, कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
फीचर्स: इस फोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। साथ ही 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।