लेना है इन योजनाओें का लाभ तो देखें ये खबर…

सीहोर। मछली पालन विभाग द्वारा पंचायत को कर्तव्यों एवं कार्यक्रमों का विकेन्द्रीकरण कर जनपद पंचायत सीहोर के क्षेत्रान्तर्गत 10 हेक्टेयर से अधिक एवं 100 हेक्टेयर औसत जलक्षेत्र के जलाशयों को मत्स्यपालन एवं मत्स्याखेट के लिए पटट्टे पर देना है। इसके लिए पंजीकृत स्थानीय मछुआ, अजा, अजजा, सहकारी समितियों से 21 जुलाई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जनपद पंचायत कार्यालय में सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। जनपद पंचायत के अधिनस्थ जिन सिंचाई जलाशय को पट्टे पर देना है उनमें सतपोन जलाशय ग्राम पंचायत कतपोन एवं सीलखेड़ा जलाशय ग्राम पंचायत सीलखेड़ा, तथा सातनवाड़ी जलाशय ग्राम पंचायत सातनवाडी तहसील श्यामपुर है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने बताया कि उपरोक्त जलाशय पट्टे पर देने के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित की गई है। उनमें पंजीकृत स्थानीय मछुआ, अजा, अजजा, सहकारी समितियां, स्थानीय मछुआ, अ.जा.,अ.ज.जा., समूह, स्थानीय मछुआ, अ.जा.,अ.ज.जा व्यक्ति विशेष। सिंचाई जलाशयों को मछली पालन एवं मत्स्यखेट के लिए 10 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाना है। यह अवधि तभी मान्य होगी जब प्राधिकृत अधिकारी व्दारा इसकी अनुमति दी गई हो। जलाशय की पट्टा राशि का निर्धारण नियामानुसार किया जाएगा। इच्छुक मछुआ, अजजा., अजा सहकारी समिति, समूह या व्यक्ति विशेष जो सिचाई जलाशयों को मत्स्यपालन एवं मत्स्याखेट के लिए पट्टे पर लेना चाहते हैं। वे प्रस्ताव ठहराव के साथ अपना आवेदन 21 जुलाई तक जनपद पंचायत सीहोर कार्यालय में सायं 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। सहकारी समिति के आवेदन पत्र के साथ समिति के पंजीयन की छायाप्रति एवं संचालक मंडल तथा सदस्यों की सूची संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा। अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। तालाब जलाशय का पट्टा शासन के द्वारा निर्धारित निर्देशों एंव शर्तों पर प्राथमिकता अनुसार ही दिया जाएगा।

राष्ट्रीय दिव्यांगता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट दिव्यांगजन और दिव्यांगता के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों एवं संस्थाओं से राष्ट्रीय दिव्यांगता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। विशेष कर्त्तव्यस्घ्थ अधिकारी एवं सह-आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण ने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदक को आवेदन जमा कराने के लिए न तो कार्यालय ही आना होगा और न ही लंबी कतार में लगना होगा। व्यक्तिगत उत्कृष्ट कार्यों के क्षेत्र में 6 श्रेणियां हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन, श्रेष्ठ दिव्यांगजन, श्रेष्ठ दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांगजनों के लिए कार्यरत श्रेष्ठ व्यक्ति, दिव्यांगता के क्षेत्र में श्रेष्ठ पुनर्वास और दिव्यांगता के क्षेत्र में श्रेष्ठ अनुसंधान/नव प्रवर्तन/उत्पाद विकास रखी गई हैं।
सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्थान-
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्थाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस वर्ग में 8 श्रेणियां, दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु सर्वश्रेष्ठ संस्थान (निजी संगठन), दिव्यांगजनों के लिए सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता (सरकारी संगठन, पीएसयू, स्वायत्त निकाय, निजी क्षेत्र), दिव्यांगजनों के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट एजेंसी (सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय निकायों को छोड़ कर), सुगम्य भारत अभियान के कार्यान्वयन/बाधामुक्त वातावरण के सृजन में सर्वश्रेष्ठ राज्य, संघ राज्य क्षेत्र जिला, सर्वश्रेष्ठ सुगम यातायात के साधन/सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम/विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं दिव्यांग सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ राज्य, संघ राज्य क्षेत्र/जिला, दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम के अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति राज्य दिव्यांगजन आयुक्त और पुनर्वास सेवाओं के लिये पेशेवर तैयार करने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थान हैं।