Iphone SE 3 लीक्स

 Apple जल्द ही iPhone SE 3 को लॉन्च कर सकता है. iPhone SE 2020 के सक्सेसर को कंपनी अगले महीने यानी मार्च में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो 5G सपोर्ट वाला यह फोन 8 मार्च को Apple Event में लॉन्च होगा.

इस फोन के साथ कंपनी नए iPad भी लॉन्च करने की तैयारी में है. ब्लूमबर्ग ने यह जानकारी मामले से जुड़े लोगों को हवाले से दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो नए iPhone SE में 5G सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी इसमें बेहतर कैमरा और फास्ट प्रोसेसर दे सकती है.

लॉन्च डेट में हो सकता है बदलाव

Apple ने पिछले साल अक्टूबर में दो नए MacBook Pro मॉडल लॉन्च किए थे, जो कंपनी के इन-हाउस प्रोसेसर के साथ आते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि चूंकि लॉन्च इवेंट अभी एक महीने बाद है, इसलिए Apple प्रोडक्शन में देरी और दूसरे कारणों से इसमें बदलाव भी कर सकता है.

हालांकि, इस मामले में Apple ने कोई जानकारी नहीं दी है. हाल में आई रिपोर्ट्स की मानें तो Apple तीन नए आईफोन मॉडल्स A2595, A2783 और A2784 को टेस्टिंग के लिए इंपोर्ट कर चुका है. इसके साथ ही ब्रांड ने दो iPad मॉडल- A2588 और A2589 को भी इंपोर्ट किया है.

क्या होगी कीमत और फीचर्स

इन प्रोडक्ट्स को कंपनी इस साल होने वाले Spring इवेंट में लॉन्च कर सकती है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 3 की कीमत 300 डॉलर (लगभग 22,500 रुपये) होगी, जबकि iPad की कीमत 500 डॉलर (लगभग 37,400 रुपये) से 700 डॉलर (लगभग 52,400 रुपये) के बीच होगी.

iPhone SE 3 में कंपनी iPhone SE 2020 जैसा ही डिजाइन देगी, लेकिन यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा. इसमें A15 Bionic चिपसेट और 3GB RAM मिल सकता है. हालांकि, इस स्मार्टफोन के बारे में Apple ने अभी तक कोई जानकारी शेयर नहीं की है.Live TV