क्या पाकिस्तान के इस दिग्गज को है भारत से हार जाने का डर

एशिया कप में भारत—पाकिस्तान का महामुकाबला कल

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को एशिया कप में जब भिडंत होगी तो ​दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें ​मैच पर जमी होंगी। लंबे अर्से बाद आमने सामने आ रही टीमों को लेकर दुनियाभर के दिग्गज लगातार बयान दे रहे हैं। हालांकि ये बयान पाकिस्तान के लिए चौंकाने वाला है। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक का मानना ​​है कि अगर आगामी एशिया कप 2023 के ग्रुप-स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत से हार जाती है तो बाबर आजम को घबराना नहीं चाहिए और बदलाव करने पर विचार नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान हाल ही में नंबर 1 वनडे टीम बनी और अफगानिस्तान पर सीरीज जीत के बाद एशिया कप में उतरी। उन्होंने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नेपाल पर 238 रन की विशाल जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

एक शानदार प्लेइं​ग ​इलेवन
एक मजबूत शीर्ष क्रम और विश्व स्तरीय गेंदबाजी इकाई के साथ पाकिस्तान ने एक शानदार प्लेइंग इलेवन बनाई है. यहां तक ​​कि उनके लड़खड़ाते मध्य क्रम ने भी नेपाल के खिलाफ कदम बढ़ाया, जिसमें इफ्तिखार अहमद ने अपना पहला वनडे शतक बनाया। ऐसे में अब्दुल रज्जाक ने जीओ सुपर पर मौजूदा प्लेइंग इलेवन को संतुलित बताया है।