​भारत नहीं आ रहे जिनपिंग, वजह बताने से इनकार

अगले सप्ताह भारत में होने जा रही है जी—20 की बैठक

नई दिल्ली। पडोसी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अगले सप्ताह भारत में होने जा रहे जी—20 सम्मेलन में शामिल होने की संभावना बेहद कम है। भारत में बैठक को लेकर जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं, ऐसे में एक महाशक्ति के राष्ट्रपति के शामिल न होने से ​थोडी निराशा बढेगी।

कारण पता नहीं
भारत और चीन के संबंधों पर कडी नजर रखने वाले विश्लेषकों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति के शामिल होेने की संभावना बेहद कम है। उनकी जगह पर प्रधानमंत्री ली कियांग शामिल हो सकते हैं। भारतीय और चीनी पक्ष ने हालांकि इस बारे में सवाल पूछे जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह बैठक 9 और ​10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली है।

नक्शे को लेकर उठा है विवाद
इधर हाल ही में चीन ने देश का नया नक्शा जारी किया है, जिसमें अक्साई चिन, अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया है। इधर भारत ने इस पर कडी आपत्ति जताई है। चीन के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी बैठक में नहीं आ रहे हैं। अंत​रराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।