Jio का धमाका! 200 रुपये से ऊपर के हर रिचार्ज पर कैशबैक, ऐसे पाएं हर दिन 200 रुपये की छूट

 नई दिल्ली

रिलायंस जियो ग्राहक कंपनी के JioMart महा कैशबैक ऑफर को लेकर थोड़े कनफ्यूज नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब जियो ने इस कैशबैक ऑफर की घोषणा की थी, उस समय कई यूजर्स ने मान लिया था कि यह सिर्फ चुनिंदा प्रीपेड प्लान पर ही लागू होगा। जियो की वेबसाइट पर भी ऑफर के नीचे सिर्फ तीन प्लान लिस्ट किए गए थे, जो 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये के हैं। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है।

असल में कंपनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिस वजह से अधिकतर ग्राहक कन्फ्यूजन में हैं। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियोमार्ट महा कैशबैक (Reliance JioMart Maha cashback) के तहत 200 रुपये या उससे ज्यादा के सभी प्रीपेड प्लान पर 20 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है। यानी यह सिर्फ 3 प्रीपेड प्लान तक सीमित नहीं है।