
सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का एक वीडियो संदेश इन दिनों सोशल मीडिया पर, खासकर बुदनी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिकेय सिंह चौहान ने युवाओं को फाइनेंशियल इंटेलिजेंससिखाने की महत्ता पर जोर दिया है, जो युवाओं के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया है।
वीडियो संदेश में कार्तिकेय सिंह चौहान युवाओं को नौकरी मिलने के बाद पैसे के प्रबंधन और निवेश की जानकारी देने की आवश्यकता पर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमारे बच्चों को यह सीखना बहुत जरुरी है कि फाइनेंशियल इंटेलिजेंस उनके जीवन में कैसे उतारी जाए। हमारे देश का नौजवान पढ़ लिख लेगाए नौकरी भी पा लेगा, लेकिन नौकरी आने के बाद जब उसके जेब में बैंक अकाउंट में पहली तनख्वाह आएगी तो वह उस पैसे का क्या करेगा, ये उसको बताना जरूरी है।
महंगाई बनाम बचत का गणित समझाया
कार्तिकेय ने पारंपरिक बचत के तरीकों पर भी सवाल उठाते हुए युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने महंगाई के सापेक्ष बैंक खातों में रखे पैसे के मूल्य में कमी आने का गणित समझाया कि यह उसको बताना जरूरी है कि उसका बैंक में रखा हुआ पैसा समय के साथ-साथ कम होता जाता हैए और बैंक में उसको ब्याज मिलता है तो (महंगाई के मुकाबले) सिर्फ 3 प्रतिशत, जिसे महंगाई के अर्गेंस देखा जाए तो आज से पांच साल बाद उसकी कीमत कम हो जाएगी। उन्होंने फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर भी स्पष्ट किया कि 10 साल तक एफडी भी कोई खास मुनाफा या फायदा नहीं दे पाएगी।
लोन और भविष्य की जरूरतों पर फोकस
कार्तिकेय सिंह चौहान ने जोर देकर कहा कि युवाओं को यह समझना ज़रूरी है कि आज कमाया हुआ पैसा हमारी कल की जरूरतों के लिए कैसे काम आए। उन्हें बैंकिंग सिस्टमए लोन कैसे मिलता है और लोन चुकाने के लिए कैसी रणनीति अपनाई जाती है, इसकी पूरी जानकारी मिलनी चाहिए।
बता दें बुदनी विधानसभा जो शिवराज सिंह चौहान का गढ़ रही है, में कार्तिकेय सिंह चौहान की सक्रियता और इस तरह के ज्ञानवर्धक संदेशों को स्थानीय लोग बेहद सकारात्मक रूप में ले रहे हैं। उनका यह वीडियो संदेश युवाओं को केवल नौकरी खोजने नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत होने की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित कर रहा है।