Redmi K50i की बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉर्मेंस जाने सब

नई दिल्ली

भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां कई 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी हैं। इसी क्रम में खुद को एक बार फिर से प्रूफ करने के लिए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi K50i को लॉन्च किया है। इस फोन को मैंने कुछ दिन इस्तेमाल किया और मेरा एक्सपीरियंस इसफोन की बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ कैसा रहा, ये मैं आपको यहां बता रही हूं। तो चलिए जानते हैं Redmi K50i का मेरा अनुभव कैसा रहा।

Redmi K50i का डिजाइन कैसा है: हमारा पास इस फोन का फैंटम ब्लू कलर आया है। फोन का का बैक पैनल मैट और ग्लॉसी टाइप है। फोन का बैक पैनल शिमरी लुक में है और ड्यूल टोन कलर के साथ आता है। फोन को मूव करने पर जो गोल्डन कलर नजर आता है वो आंखों में चुभ रहा है। फोन काफी स्लिपरी है तो फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है। फोन मुझे काफी बल्कि लगा। एक हाथ से इस्तेमाल तो आप कर सकते हैं लेकिन थोड़ी दिक्कत आपको जरूर हो सकती है। फोन के राइट साइड में ही पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है। वहीं, नीचे की तरफ सिम ट्रे और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन का डिजाइन मुझे कुल मिलाकर ठीक-ठाक लग रहा है। हां, एक बार जरूर अच्छी है इसमें की ऊपर की तरफ हेडफोन जैक दिया गया है जो यूजर्स को पसंद आ सकता है।

Redmi K50i का डिस्प्ले कैसा है: इसमें 6.6 इंच का FHD+लिक्विड एफएफएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज तक है और इसका टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज है। मैंने कई प्लेटफॉर्म्स पर वीडियोज देखी, सच कहूं तो मुझे AMOLED की कमी थोड़ी खल रही है। रिफ्रेश रेट तो इसमें ज्यादा दिया गया है लेकिन उसका फायदा मुझे लगा नहीं। क्योंकि इसमें अप टू द मार्क वीडियो परफॉर्मेंस नहीं मिलेगी। फोन की डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर की जा सकती थी। वहीं, धूप में फोन को ले जाने पर ब्राइटनेस फुल करनी पड़ती है। कुल मिलाकर मुझे फोन की वीडियो क्वालिटी उतनी पसंद नहीं आई जितनी मैंने उम्मीद की थी।

कैसी है Redmi K50i की परफॉर्मेंस: इस फोन में फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को काफी फास्ट बनाता है। मैंने इस फोन में काफी मल्टीटास्किंग की। प्रोसेसर दमदार होने के चलते फोन एकदम फास्ट रहा। एक ऐप से दूसरी ऐप पर स्विच या जंप करना बेहद ही आसान था। डेली लाइफ के काम आप आसानी से कर सकते हैं। फिर चाहें इसमें थोड़ी बहुत गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग या फिर वेब ब्राउजिंग। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जो फोन की कीमत के हिसाब से सही कही जा सकती है। इसकी रैम को 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फीचर तो आजकल हर फोन में दिया ही जाता है।

गेमिंग की बात करें तो इसमें मैंने Call Of Duty और Asphalt 9 खेला। फोन का ग्राफिक्स काफी अच्छे रहे। आपको गेमिंग में मजा आएगा। मैंने करीब आधे से 1 घंटे तक इस फोन पर गेमिंग की। इस दौरान फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस में तो कोई कमी नहीं लगी लेकिन फोन का कैमरा वाला हिस्सा गर्म हो गया। इसके बाद मैंने गेम बंद कर दिया और कुछ देर बाद फोन नॉर्मल हो गया। मैं इसे ओवरहीटिंग तो नहीं कहूंगी लेकिन अगर फोन इतनी देर में हीट हो रहा है तो मेरा मानना है कि फोन में बहुत हैवी गेमिंग न की जाए।

सॉफ्टवेयर के मामले में बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया है जो MIUI 13 पर आधारित है। इसमें आपको कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन आपको बहुत सारी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी मिलेंगी। इनमें से कुछ को अनइंस्टॉल किया जा सकता है।

Redmi K50i से कैसी मिलेगी कैमरा क्वालिटी: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 64MP का है। दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन से फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस भी ठीक रहा। दिन की रोशनी में फोटोज अच्छी आती हैं। लेकिन यह सिर्फ प्राइमरी कैमरा की बात है। प्राइमरी कैमरा से फोटोज काफी डिटेलिंग में आती हैं। कलर्स एकदम सटीक रहेंगे और आपको एक क्लियर इमेज मिलेगी। थोड़ी ब्राइट जरूरी लगेंगी फोटो लेकिन इसे नजरअंदाज किया जा सकता है।