सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित

सीहोर। सीहोर सहित विभिन्न जिलों के युवाओं की सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 12 मार्च से प्रारंभ हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है। जिले के युवा इसमें अग्निवीर (पुरुष) की जनरल तकनीकी, क्लर्क य अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास), ट्रेड्समैन (दसवीं पास), अग्निवीर महिला (सेना पुलिस) नर्सिंग असिस्टेंट, वेट सिपाही फार्मा हवलदार एजुकेशन, धर्मगुरु कैटरिंग जेसीओ हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टाेग्राफर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा जून महीने में होने की संभावना है। किसी भी स्पष्टीकरण या सहायता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, नारियलखेड़ा भोपाल में उपस्थित होकर या दूरभाष संख्या 07552540954, 9039018588 पर संपर्क किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार को यह सूचित किया गया है कि पंजीयन के दौरान जिस ई-मेल आईडी एंव मोबाइल नंबर का विवरण दिया है उसे अपने पास एक साल तक सुरक्षित रखे, जिससे भर्ती संबधित सूचना उन्हें आसानी से मिल सके। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। दलालों से सावधान रहे।

Exit mobile version