दुनिया के दिग्गज देशों ने माना ‘जी-20 राजनीतिक मंच नहीं’

नई दिल्ली G20 समिट के साझा घोषणा पत्र पर सहमति

नई दिल्ली। दुनिया के 20 दिग्गज देशों के नेता नई दिल्ली में जी—20 शिखर सम्मेलन के लिए जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट के दूसरे सत्र की शुरुआत में ये ऐलान किया कि ‘नई दिल्ली G-20 लीडर्स डेक्लरेशन’ पर सभी देशों की सहमति बनी है और वह इसे मंजूर करने की घोषणा करते हैं। इस घोषणा पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रूस-यूक्रेन युद्ध की छाया में हो रहे इस सम्मेलन में संयुक्त घोषणापत्र पर आम सहमति बनाना मेजबान भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक परीक्षा पास करने जैसा है। डिक्लेरेशन पास होने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सभी देशों ने नई दिल्ली घोषणा पत्र मंजूर किया है। सभी लीडर्स ने माना है कि जी20 राजनीतिक मुद्दों को चर्चा का प्लेटफॉर्म नहीं है। लिहाजा अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम मुद्दों पर विमर्श किया गया है। इस घोषणा पत्र में यूक्रेन जंग का 4 बार जिक्र हुआ है।

ये है घोषणापत्र का सार