भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अब 14 अक्टूबर को

क्रिकेट विश्वकप के 9 मैच का शेड्यूल बदला

नई दिल्ली। आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप का नया शेड्यूल जारी कर 9 मैचों की तारीखों में बदलाव किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला अब 14 अक्टूबर को होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि सिर्फ तारीखों में बदलाव किया गया है, उनके तय स्थान वही रहेंगे। भारत पाकिस्तान मैच के अलावा 12 नवंबर को कोलकाता में शेड्यूल्ड पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच अब 11 नवंबर को होगा। पाकिस्तान के 3 और भारत के 2 मैच री-शेड्यूल किए गए हैं।

आखिर क्यों करना पडा बदलाव
मैच री-शेड्यूल करने का मुद्दा 2 सप्ताह पहले शुरू हुआ, जब अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में सिक्योरिटी देने में दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि शुरू हो रही है। पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस ने कहा कि 12 अक्टूबर को कालीपूजा त्योहार के कारण उन्हें पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच की सिक्योरिटी में दिक्कतें आ सकती हैं।

वर्ल्ड कप के टिकट 25 अगस्त से खरीद सकेंगे
इधर आइसीसी ने विश्वकप के टिकट की बिक्री 25 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया। ​िफल्हाल भारत के मैच के टिकट नहीं बेचे जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर के बाद बेचे जाएंगे। इधर आइसीसी ने फैंस के लिए अपनी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए हैं, इससे उन्हें टिकट बिक्री की जानकारी पहले और सटीक मिल जाएगी।