Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

एक तरफा मुकाबला में मंडी वाइस ने रेहटी फुटबाल टीम को 2-0 से हराया

फुटबाल एसोसिएशन के सदस्य ने किया फुटबाल मैदान का निरीक्षण

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर लंबे समय से जारी फुटबाल प्रतियोगिता और प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इससे प्रभावित होकर अखिल भारतीय फुटबाल एसोसिएशन के सदस्य और भारतीय टीम में लगातार 10 सालों तक खिलाड़ी के रूप में खेल का प्रदर्शन करने वाले अरुण मल्होत्रा ने मैदान का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह मैदान फुटबाल प्रतियोगिता के लिए आदर्श है। कुछ सुधार की गुंजाइश के बाद यहां पर आगामी दिनों में अंडर-17, अंडर-19 सहित अन्य राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा सकता है। उन्होंने यहां पर मौजूद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी फुटबाल टीम में हाल के दिनों में काफी सुधार हुआ है। अब बहुत सारे टूनार्मेंटों का आयोजन हो रहा है और हमारे खिलाड़ियों को पहले की तुलना में अधिक मौके मिल रहे है। हमने इसका प्रभाव देखा है और अब कई अच्छे खिलाड़ी टीम में आ रहे है। हमें रैंकिंग में ऊपर जाने की जरूरत है, इसके लिए एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन करना होगा। जमीन स्तर पर फुटबाल मजबूती का आधार है।
शुक्रवार को खेले गए दो मुकाबले, एक हुआ रद्द
इधर नगर पालिका के तत्वाधान में जिला खेल एवं कल्याण विभाग के सहयोग से चर्च मैदान पर खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जाने थे, लेकिन एक मैच डार्कनेश के कारण रद्द किया गया। उसका आयोजन रिजर्व डे पर किया जाएगा। शुक्रवार को पहले मैच में मंडी वाइस ने रेहटी को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया। इस मैच के दौरान मंडी वाइस की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विवेक और विकास ने एक-एक गोल किया। पहले ही हाफ में मंडी वाइस ने दो गोल की बढ़त बना ली थी, इस बढ़त को लेकर मंडी वाइस की टीम ने रेहटी के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मंडी वाइस की रक्षा पंक्ति काफी मजबूत होने के कारण रेहटी के खिलाड़ियों के गोल करने के सारे प्रयास असफल रहे। वहीं एक कांटे का मुकाबला सीहोर वाइस और आरएसआई के मध्य खेला गया था। इस मुकाबले में आरएसआई की ओर से तरण ने एक गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से विजय दिलाई। इस प्रकार सीहोर वाइस की टीम रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हार गई। शनिवार को दो मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहला मैच रेहटी-सीहोर वाइस और दूसरा मैच आष्टा-सीहोर क्लब के मध्य खेला जाएगा।474

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button