आज से इंदौर में मैंगो जत्रा महकेगी आम की खुशबू

 इंदौर
दो साल बाद मराठी सोशल ग्रुप की तीन दिनी मैंगो जत्रा 13 से 15 मई तक ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुंआ पर आयोजित की गई जाएगी। इसमें विभिन्न किस्मों के 350 से 1200 रुपये दर्जन आम मिलेंगे। हापुस आम की खुशबू से आयोजन स्थल महकेगा। साथ ही मराठी व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। संस्था के सुधीर दांडेकर एवं राजेश शाह ने बताया कि 24 से अधिक आम उत्पादक अलग-अलग किस्म के आम लेकर आ रहे है। पिछले दो साल से कोरोना के कारण जत्रा का आयोजन नहीं हुआ है ।जत्रा सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुला रहेगा। इसमें छोटे किसानों को भी आमंत्रित किया गया है। जत्रा में इंदौर के साथ आसपास के शहरों के लोगों भी आम की खरीदी करने आते हैं।

Exit mobile version