चीन और पाकिस्तान की दहशत बढाने तैनात किए मिग 29

श्रीनगर में उच्च तकनीक वाले लडाकू विमान संभालेंगे मोर्चा

श्रीनगर। भारत ने चीन और पाकिस्तान दोनों को सीमाओं पर अपनी हद में रहने की हिदायत देने के लिए बडा कदम उठाया है। भारत ने श्रीनगर में अपने दमदार फाइटर प्लेन मिग 29 तैनात कर दिए हैं। पुलवामा हमले के बाद 2019 में भारत ने बालाकोर्ट एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने एफ—16 विमानों से पलटवार किया था, जिसका सामना भारत के मिग 21 विमानों से किया गया था। अब मिग 21 की जगह वायुसेना ने अधिक तकनीकी और घातक मिसाइलों हथियारों से सजे मिग 29 विमानों को तैनात करने का फैसला किया है। इन विमानों में नया एवियोनिक्स, राडार और हथियार नियंत्रण प्रणाली शामिल है।

क्या होगा असर
1999 में भारत ने करगिल युदृध में मिग 29 विमानों का उपयो​ग मिराज 2000 को एस्कॉर्ट करने के लिए किया था। उंचाई वाले क्षेत्रों में बम बरसाने और मिसाइलें दागने में इनका कोई सानी नहीं है। इधर चीनी सेना के साथ तनाव बढने पर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भी इनकी तैनाती की गई थी। मिग 29 तैनात करके भारतीय वायुसेना ने यह साफ कर दिया है कि वे चीन और पाकिस्तान से हर पल मुकाबला करने के लिए तैयार है।