Motorola 10 जनवरी को भारत में Moto G71 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने आज यानी 4 जनवरी को लॉन्च डेट का खुलासा किया है. बता दें, लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड ने नवंबर 2022 में यूरोप में Moto G71 5G की घोषणा की थी. पिछले महीने, इसने चीनी बाजार में G71 के थोड़ा अलग वर्जन का अनावरण किया. Motorola Moto G71 5G के टीज़र से पता चलता है कि यह भारतीय बाजार के लिए एक नए स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएगा, और यह सबसे अधिक 5G बैंड के लिए समर्थन करेगा. Moto G71 5G का पंच-होल डिस्प्ले शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करने का वादा करता है. डिवाइस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं Motorola Moto G71 5G के फीचर्स…
Moto G71 5G Specifications
Moto G71 5G में 6.4-इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले है जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो प्रदान करता है. सेल्फी लेने के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि इसके चीनी वर्जन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है.
स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट G71 के हुड के नीचे मौजूद है. डिवाइस 6GB/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी है. यह My UI आधारित Android 11 पर चलता है.
Moto G71 5G Battery
Moto G71 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सुरक्षा के लिए, इसमें रियर-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है. सामान्य कनेक्टिविटी सुविधाओं को पैक करने के अलावा, हैंडसेट एक वॉटर रेपेलेंट कंस्ट्रक्शन के साथ आता है.