नथिंग जुलाई में भारत समेत दुनियाभर में अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) की पेशकश करेगा| फोन में कई खास फीचर्स होंगे और कंपनी की यूनिक थीम ट्रांस्पेरेंट बैक के साथ आएगा| फोन में डुअल कैमरा सेटअप होगा| फोन काफी सुर्खियों में है और साथ ही इसे लेकर डेली नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं| यूजर्स लंबे समय से इन फोन के आने का इंतजार कर रहे हैं| ये वन प्लस (OnePlus) के को-फाउंडर कार्ल पाई की स्टार्टअप कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा| कंपनी के पहले ऑडियो प्रोडक्ट Nothing Ear (1) को यूजर्स से काफी पसंद किया| ये हमने अपकमिंग नथिंग फोन 1 के बारें वो 5 खास बातें लिस्ट की हैं जो आपकी जाननी चाहिए|
Nothing Phone (1) के स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन (1) में फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.55-इंच पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED पैनल होगा। इसमें पीछे की तरफ 50MP के मेन लेंस के साथ डुअल-कैमरा सिस्टम होगा। साथ ही ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस होगा।
Nothing Phone (1) के फीचर्स
फोन को 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में 128GB बेस इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक के सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी पैक करेगा। डिवाइस बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 ओएस पर बूट होगा और इसके ऊपर नथिंग ओएस होगा।
नथिंग फोन (1) इस महीने की नीलामी में लेजर इंग्रेविंग के साथ एक अर्ली लिमिटेड एडिशन फोन के रूप में उपलब्ध होगा, जिसमें डिवाइस के दाईं ओर "EDITION (X/100)" होगा। कुल 100 लिमिटेड एडिशन फोन होंगे और जो आप जीतेंगे उसके पास उस लिमिटेड एडिशन यूनिट का सिरीयल नंबर होगा, जैसे एडिशन (1/100)।
नथिंग फोन (1) का लॉन्च इवेंट 12 जुलाई को रात 8:30 बजे होगा। ये एक वर्चुअल इवेंट होगा जिसे कंपनी की साइट या YouTube के जरिए लाइव देखा जा सकता है| दूसरे स्मार्टफोन से यूनिक दिखने वाला नथिंग फोन (1) का ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आएगा जिसमें सिंगल-टोन कलर दिया गया है|