अब बिना इंटरनेट पेटीएम से करें पेमेंट, जानिए कैसे?

भुगतान सेवाओं को और आसान बनाने के लिए पेटीएम ने एक खास फीचर्स को लॉन्च किया है। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने गुरुवार को 'टैप टू पे' (Tap to Pay) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फीचर्स यूजर को पीओएस मशीन पर अपने फोन को टैप करके तुरंत भुगतान करने में सक्षम बनाता है यानी कि टैप टू पे के जरिये पेटीएम यूजर्स को पेमेंट करने के लिए क्यू आर कोड (QR code) स्कैन करने या ओटीपी (OTP) डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे PoS मशीन को अपने फोन से टच करके पेमेंट कर सकते हैं।

पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
पेटीएम के इस फीचर्स की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स को पेमेंट के समय अपने फोन का लॉक भी नहीं खोलना पड़ेगा। यानी फोन लॉक हो तब भी पेमेंट हो जाएगा। इतना ही नहीं यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल डेटा के भी सिर्फ PoS मशीन को छूकर पेमेंट कर सकते हैं। बता दें कि पेटीएम की ‘टैप टू पे’ सर्विस एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए है, जो पेटीएम ऑल-इन-वन POS डिवाइसेस और अन्‍य बैंकों की POS मशीनों से भुगतान करते हैं।

थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं होता डिटेल
इस सर्विस के तहत पेटीएम ऑल इन वन POS डिवाइसेज और दूसरे बैंकों की पीओएस मशीनों से पेमेंट करने के लिए अपने वर्चुअल कार्ड को एक्टिवेट करना होगा। सर्विस में आपके 16 डिजिट के कार्ड नंबर को एक डिजिटल कार्ड में बदल दिया जाता है जिससे रिटेल स्‍टोर्स पर फास्ट पेमेंट ट्रांजेक्‍शंस की सुविधा मिल सकती है। इसके ज़रिए कार्ड पेमेंट सुरक्षित होता है। इसमें यूजर का कार्ड डिटेल यूजर के पास ही होता है और इसे किसी थर्ड पार्टी पेमेंट प्रोसेसर के साथ साझा नहीं किया जाता। इसके तहत, यूजर को रिटेल आउटलेट पर पेमेंट करने के लिए अपना कार्ड डिटेल किसी के साथ भी शेयर करने की जरूरत नहीं होगी और वह आसानी से पीओएस डिवाइस के ज़रिए भुगतान कर सकता है।

Exit mobile version