9 दिसंबर को लोक अदालत, प्रधान जिला न्यायाधीश ने ली अधिवक्ताओं की बैठक

सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश चंद्र शर्मा की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने के लिए अधिवक्ताओं की बैठक एवं विधिक साक्षरता कार्यक्रम ए.डी.आर सेंटर भवन के सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में रखे गए राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण के संबंध में प्रयास करने तथा अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के संबंध में जिला मुख्यालय के समस्त अधिवक्ताओं से चर्चा की गई। योग्य मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में बीमा कम्पनी एवं आवेदक अधिवक्ताओं से चर्चा कर सहमति बनाई गई। बैठक में विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुकेश कुमार दांगी एवं प्रथम जिला न्यायाधीश संजय कुमार शाही, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना नायडू बोडे, मुख्यालय पर पदस्थ न्यायिक अधिकारी, अध्यक्ष अभिभाषक संघ राधेश्याम यादव, विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, क्लेम आवेदक, बीमा कंपनी, अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version