OnePlus 10R और OnePlus Nord CE 2 Lite की डिटेल्स हुई लीक

OnePlus 10R और OnePlus Nord CE 2 Lite दोनों ही वनप्लस स्मार्टफोन्स भारत में अगले हफ्ते 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाले हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस 10आर स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में उतारा जाएगा, एक 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ तो दूसरा 150 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ। लॉन्च से ठीक कुछ दिन पहले अब दोनों ही OnePlus Mobile फोन्स की कीमतें लीक हो गई हैं, देखिए दोनों ही मॉडल्स आपके बजट में फिट होंगे या नहीं।

OnePlus 10R Price in India

टिप्स्टर योगेशन बरार के अनुसार, 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट वाले इस फोन की कीमत 38,999 रुपये तो वहीं 150 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आने वाले 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये होगी।

OnePlus 10R Specifications
इस हैंडसेट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 4500 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 2 Lite Price in India

इस OnePlus Smartphone की कीमत टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, 19,999 रुपये से शुरू होगी, ये दाम फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का होगा। वहीं, फोन के दूसरे 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये होगी। वहीं, दूसरी तरफ टिप्स्टर योगेशन बरार के अनुसार, फोन की कीमत 17,999 रुपये और 19,999 रुपये होगी।

OnePlus Nord CE 2 Lite Specifications

इस वनप्लस मोबाइल फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.59 इंच की फुल-एचडी प्लस फ्लूइड डिस्प्ले मिल सकती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपेसट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, 64 मेगापिक्सल Omnivision सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल मोनो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP Sony IMX471 कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।