सीहोर। पंचायतों में होने वाले चुनाव से पहले चार साल से जमे पंचायतकर्मियों को हटाया जाएगा। इनमें पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित अन्य शामिल हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देेश के बाद पंचायतीराज संचालनालय ने सभी जिलों को पत्र जारी किया है। इसके बाद सीहोर जिले की सभी जनपद पंचायतों में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई।
जिले में पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव को लेकर तैयारियों के बीच में सभी पंचायतों में पदस्थ ऐसे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक जो चार साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं, उन्हें हटाया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद पंचायतीराज संचालनालय ने पत्र भेजा है। जिले के सीहोर, आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी और इछावर विकासखंडों में ऐसे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को लेकर सूची तैयार हो रही है, जो चार साल से एक ही पंचायत में जमें हैं।
निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता-
पंचायतीराज संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी पंचायतों में निष्पक्ष निर्वाचन हो, इसके लिए ऐसे सचिव, रोजगार सहायकों को वहां से हटाया जाए, जो चार साल से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं। इसके अलावा गृह पंचायत में पदस्थ सचिव व रोजगार सहायक को भी वहां से हटाकर अन्य किसी पंचायत में पदस्थ किया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने जारी आदेश में निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में ऐसे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को वहां से हटाया जाए, जहां वे तीन साल से अधिक समय से पदस्थ हैं।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचरण संहिता का हो पालन: हर्ष सिंह