मां के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभल करें: राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
- भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने लगाया पौधा, सभी को लगाने का भी दिया संदेश
सीहोर। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इछावर जनपद के ग्राम पंचायत बावडिया नौआबाद में ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तथा पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के बेहतर कल के लिए आज पेड़ लगाना आवश्यक है। मां जीवनदात्री होती है, मां के नाम से कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं एवं उसकी देखभल करें, ताकि भविष्य में उत्पन्न होने वाले खतरे को कम किया जा सके स्वस्थ वातावरण बन सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश सरकार अनेक योजनाओं के माध्यम से जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार द्वारा जनता के लिए लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, निशुल्क राशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा है।
भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने लगाया पौधा, सभी को लगाने का भी दिया संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान पर प्रदेशभर में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत जगह-जगह पौधरोपण हुआ। इसी कड़ी में सीहोर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने भी सेकलाखेड़ी रोड स्थित शनि मंदिर परिसर में अपने समर्थकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ में अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने यहां पर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए। इस अवसर पर श्री अरोरा ने कहा कि जब कोई अभियान मां के साथ शुरू होता है तो वह सिर्फ अभियान ही नहीं रह जाता है। वह हम सबका अभिमान भी बन जाता है और इस अभिमान को बनाने में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हम सबका मार्गदर्शन किया है। इसलिए आज हम सब इस अभियान का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि एक पौधा मां के नाम सिर्फ अभियान ही नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति के लिए ये अभिमान है। सभी अपनी मां के साथ एक पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों, अपने माता-पिता एवं किसी भी विशेष अवसर पर अपने घर एवं आसपास एक पौधा जरूर लगाए और उस पौधे को संरक्षित करने का संकल्प भी ले। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि आज जिस तरह से पर्यावरण की हानि हो रही है, पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है उसके लिए पौधे लगाना बेहद जरूरी है। सभी अपने अपने आसपास पौधरोपण करें और पर्यावरण को बचाएं।