Poco M4 Pro 4G को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे आज शाम 7 बजे एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इस फोन की लाइवस्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर देख पाएंगे। बता दें कि Poco M4 Pro हाल ही में लॉन्च हुए M4 Pro 5G वर्जन का एक स्ट्रीम्डलाइन वर्जन होगा। तो चलिए जानते हैं कि Poco M4 Pro 4G में क्या-क्या फीचर्स और खासियतें दी जाएंगी।
Poco M4 Pro 4G के फीचर्स:
यह फोन MediaTek Helio G96 SoC से लैस होगा। इसमें टर्बो रैम दी जाएगी जिसे 11GB तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, इसकी स्टोरेज UFS 2.2 होगी। यह फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स चार्ज करने के लिए 33W MMT का सपोर्ट करेगा। यह 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6.43 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, 90hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, डुअल स्टीरियो स्पीकर और 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। टीजर में इस फोन का येलो कलर वर्जन दिखाई दे रहा है। कंपनी का यह भी दावा है कि Poco M4 Pro 4G सबसे हल्का Poco फोन होगा। इसका वजन 179.5 ग्राम होगा।
Poco M4 Pro 4G की भारत में कीमत:
Poco M4 Pro हाल ही में लॉन्च हुए M4 Pro 5G वर्जन का एक स्ट्रीम्डलाइन वर्जन होगा। इसके 64GB स्टोरेज + 4GB रैम मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। यह 5G मॉडल है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 16999 रुपये और 18999 रुपये है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो में आता है। Poco M4 Pro 4G की बात करें तो यह 5G वर्जन से सस्ते होने की उम्मीद है। सटीक कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है।