Samsung Galaxy S22 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। अब इस सीरीज के लिए प्री-बुकिंग्स 23 फरवरी से शुरू की जाएंगी। ये कंपनी के दमदार और प्रीमियम स्मार्टफोन हैं। Samsung ने प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए Galaxy S22 सीरीज की खरीदारी को और फायदेमंद बनाने के लिए आकर्षक ऑफर्स की भी घोषणा की। तो चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S22 सीरीज की कीमत और ऑफर्स।
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy S22 को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 72,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 8GB + 256GB मॉडल को 76,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Galaxy S22+ की बात करें तो इसके 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये है।
Galaxy S22 Ultra की बात करें तो इस फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं, इसके 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत की बात करें तो ये 1,18,999 रुपये है। अब बात करते हैं इनके कलर्स की तो Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ को भारत में ग्रीन, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Galaxy S22 Ultra को बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
ऑफर्स: Galaxy S22 Ultra की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपये वाली Galaxy Watch4 मात्र 2,999 रुपये में मिल जाएगी। इसके अलावा जो यूजर्स Galaxy S22+ और Galaxy S22 को प्री-बुक करते हैं उन्हें 11,999 रुपये वाले Galaxy Buds2 999 रुपये में दिया जाएगा।
Galaxy S और Galaxy Note सीरीज के ग्राहकों को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। वहीं, अन्य डिवाइस धारकों के लिए 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को 23 फरवरी से 10 मार्च तक प्रमुख रिटेल आउटलेट्स, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और Amazon से प्री-बुक किया जा सकेगा। वहीं, 11 मार्च से इसकी बिक्री शुरू होगी।