हाईवे पर कर रहे है प्राइवेट जेट लैंड, 10 की मौत

सवाल कायम है: ​जब एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति थी तो हाईवे क्यों चुना

कुआलालंपुर। मलेशिया में एक निजी विमान हादसे में 10 लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद यह सवाल कायम है कि विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मिल चुकी थी, लेकिन इसे हाईवे पर उतारने की कोशिश की गई। किसी इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना भी नहीं दी गई। पुलिस और स्थानीय प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। पायलट के अलावा किसी अन्य हताहत की पहचान नहीं बताई गई है।

आखिर क्या हुआ था
सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक मलेशिया में गुरुवार को प्राइवेट जेट ने हॉलिडे आईलैंड से कुआलालम्पुर के नजदीक अब्दुल अजीज शाह एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। चीफ एग्जीक्यूटिव नोराजमान ने बताया कि पायलट ने 2 बजकर 47 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर से संपर्क किया था, उसे 2 बजकर 48 मिनट पर लैंड करने की इजाजत दी गई थी। इसके बाद एयर कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया। पायलट ने कोई इमरजेंसी कॉल नहीं दी और 2 बजकर 53 मिनट पर क्रेश साइट से धुआं उठता दिखा। प्लेन में 2 क्रू मेंबर और 6 पैसेंजर सवार थे। हादसे में सड़क से गुजर रहे कार और बाइक सवार दो लोगों की भी मौत हुई है।

ब्लैक बॉक्स की तलाश
पुलिस और जांच अधिकारी हादसे के कारण तलाशने में जुटे हैं। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि जिस जेट में दो अनुभवी पायलट थे उसने बिना इमरजेंसी लैंडिंग कॉल दिए हाइवे पर उतरने का निर्णय क्यो लिया। सेलांगोर के पुलिस चीफ हुसैन ओमार खान ने बताया कि प्लेन को लैंड करने के लिए क्लियरेंस दे दिया गया था। पायलट की तरफ से कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया गया था। विमान के ब्लैक बॉक्स से खुलासा हो सकता है।

 

Exit mobile version