
लद्दाख। लद्दाख दौरे पर आए राहुल गांधी शनिवार को अलग मूड में दिखे। उन्होंने पैंगोंग लेक तक की यात्रा बाइक से की और 500 से ज्यादा युवाओं से चर्चा कर अपने अनुभव शेयर किए। राहुल गांधी अपने पिता राजीव गांधी का जन्मदिन 20 अगस्त को पैंगोंग झील में मनाएंगे। ये यहां एक रात कैंपिंग भी कर रहे हैं।
सिक्योरिटी में तैनात जवान नहीं चलाने देते बाइक
कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को बाइक राइडिंग पसंद है। उनके साथ हमेशा भारी-भरकम सिक्योरिटी रहती है, इसलिए वह अपना शौक पूरा नहीं कर पाते। राहुल गांधी आम जनता से मिलते रहते हैं। हाल ही में वह करोल बाग में एक मोटर शॉप पर नजर आए थे, वहां उन्होंने मोटर मैकेनिकों के साथ बातचीत की थी।
राहुल के पास है केटीएम बाइक
राहुल गांधी से जब इसी दौरान पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह बाइक राइडिंग बेहद पसंद करते हैं। राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास एक केटीएम बाइक है, लेकिन वह खड़ी रहती है। सिक्योरिटी में तैनात जवान उन्हें बाइक चलाने की इजाजत नहीं देते हैं।
कारगिल मेमोरियल गए
लद्दाख प्रवास के दौरान राहुल गांधी कारगिल मेमोरियल गए, उन्होंने स्थानीय युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता ने लेह में फुटबॉल मैच भी देखा। राहुल गांधी अपने कॉलेज के दिनों में फुटबॉलर खिलाड़ी रहे हैं। पहले वह 2 दिन के लिए लद्दाख पहुंचे थे, लेकिन यहां पहुंचकर उन्होंने अपनी योजना बदली और 25 अगस्त तक केंद्र शासित प्रदेश में रहने की ठानी। वह 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC)-कारगिल चुनावों के लिए होने वाली कांग्रेस की बैठक में भी भाग लेंगे।